जोनल युवक मेले में सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज हरियाणा में करवाए गए होशियारपुर जोन बी के युवक मेले में ज्ञानी करतार सिंह यादगारी कॉलेज टांडा के स्टूडेंट्स ने विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कार जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

Advertisements

इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसीपल रजिंदर कौर ने बताया कॉलेज के विद्यार्थियों ने लोक नाच, भंगड़ा, लेख रचना मुकाबले, खिद्दो बनाने के मुकाबले, स्टिल लाइफ पेंटिंग व तबला वादन में पहला स्थान लोक नाच लुड्डी, हेरिटेज क्विज, मुहावरेदार बातचीत, क्लासिकल, गज़ल गायन, मेंहदी डिजाइनिंग तथा ग्रुप सांग मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया,जबकि पारंपरिक महिला गायन, कविता उच्चारण, पक्खी बनाने, ऑन स्पॉट पेंटिंग और ग्रुप गीत गायन में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

युवक मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए एन.सी.सी. इंचार्ज प्रो. गुरमीत सिंह की ओर से दी गई पार्टी में प्रिं. रजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि यह विद्यार्थी आगे भी इसी तरह से कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर वाईस प्रिं. प्रो.राम वैद, प्रो. राज कुमार, प्रो. गुरमीत सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह, प्रो. जगजीत सिंह, दविंदर कौर, रमिंदरजीत कौर, शशि बाला, गगनदीप कौर, सोनिया चाहल, चौधरी भूपिंदर सिंह तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here