आतिशी ने किया दावा, लोकसभा चुनाव से पहले ‘आप’ के 4 नेताओं को किया जाएगा गिरफ्तार

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई दावे किए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं या अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ईडी द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। वे मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ़्तार करेंगे। आतिशी ने कहा कि ईडी ने कल कोर्ट में मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया था। बयान के आधार पर पिछले डेढ़ साल से ईडी और सी.बी.आई के पास हैं। ये बयान ईडी की चार्जशीट में भी है। इसे अदालत में उठाने का उद्देश्य क्या है? वजह ये है कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल, सिसौदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन के जेल में होने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी मजबूत है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here