राजपूत सभा ने जज बनने पर अशुतोष ठाकुर को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा होशियारपुर के प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह जी की अध्यक्षता में सभा के पदाधिकारियों द्वारा कंडी एरिया के गांव डडियाल (दसूहा) के बहादुर सपूत आशुतोष ठाकुर पुत्र एडवोकेट ठाकुर सुरेश कुमार तथा सेना से (सेवानिवृत) ठाकुर अनूप सिंह जी के पोते को पीसीएस ज्यूडिशियरी में पहली बार में ही उत्तीर्ण होने एवम जज का पद प्राप्त करने पर बधाई दी एवम् वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी का समृति चिन, सरोपा एवम किरपान भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह जी ने बताया कि अशुतोष ने अपने परिवार का ही नहीं बल्की पूरे राजपूत समाज का नाम रोशन किया है। उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisements

इस मौके पर उपस्थित मुख्य सचिव कैप्टन डा सुभाष डडवाल ने बताया कि आज रिजर्वेशन के युग में राजपूत बरादरी के लिए यह अभूतपूर्व सफलता बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह कंडी एरिया के बच्चो के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सभा के फाउंडर मेंबर्स ठाकुर भाग सिंह, ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर गोपाल सिंह डोगरा जी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए माता रीता रानी जो कि एक आगनवाड़ी वर्कर है को उनके त्याग एवम् सही मार्ग दर्शन करने पर बधाई दी । इस मौके पर राजपूत सभा दसूहा के प्रधान कमांडेंट सतनाम सिंह और मुख्या सचिव इंजीनियर विजय सिंह एवम् राजपूत सभा सफदरपुर के मुख्य सचिव कैप्टन भान सिंह, ठाकुर दीपक मन्हास, ठाकुर राय सिंह राजू, इंस्पेक्टर संदीप सिंह एवम् परिवार के अन्य सदस्यों सहित राजपूत बरादरी से अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here