जिला वैद्य मंडल की मासिक बैठक में वात रोगों पर की चर्चा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला वैद्य मंडल होशियारपुर की मासिक बैठक प्रधान वैद्य रविकांत खोलिया की अध्यक्षता में हरभजन लाल के मंदिर बैंक बाजार में हुई। इस बैठक में वात रोगों पर चर्चा करते हुए वैद्य राजेशजैन, वैद्य मुलख राज, वैद्य दर्शन सोहल, वैद्य जैल सिंह, वैद्य नरिंदर मरवाहा आदि ने अपने-अपने विचार रखे व नुस्खों पर चर्चा हुई। वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने वात रोगों पर कार्य करती पेटैंट दवाईयों व शास्त्रीय योगों पर चर्चा की।

Advertisements

पैट्रन हकीम गोपाल कृष्ण लाल व सरप्रस्त जसवीर सिंह सौंद जी ने भी अपने विचार रखे व नुस्खों पर शोधन किया। इस मौके पर प्रधान रविकांत खोलिया ने वैद्य मंडल में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डा. सुशील कुमार हीर परिवार कल्याण विभाग विशेष तौर पर सिविल सर्जन डा. रेणू सूद जी द्वारा भेजे गए। इस अवसर पर डा. सुशील कुमार हीर ने बताया कि सिविल सर्जन जी कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके।

उन्होंने कहा कि जिला वैद्य मंडल जिस प्रकार लोगों की सेवा करता है और प्रशासन का सहयोग करता है जिसके लिए प्रशासन उनकी इस कार्य के लिए प्रशंसा करता है। उन्होंने कहा कि वैद्यों द्वारा जिस तरह से लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है वह सराहनीय कदम है। इस अवसर पर वैद्य जसवीर सिंह सौंद, हकीम कृष्ण गोपाल नारद, वैद्य तरसेम सिंह संदर, वैद्य राजिंदर गुप्ता, राम शरन जेतली, सोम प्रकाश, गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेश जैन, तरसेम सिंह, लेडी विंग की उपप्रधान मनजीत कौर संदर ने डा. सुशील हीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here