राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 6 सीनियर अधिकारी सस्पेंड, 28 लोगों की हुई थी मौत

राजकोट (द स्टैलर न्यूज़)। राजकोट अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए नगर निगम अधिकारियों और पुलिस अफसरों सहित 6 लोगों को सस्पेंड किया है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने इस मामले में टीआरपी गेमिंग जोन के मालिक और प्रबंधक सहित छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।

Advertisements

अब सहायक नगर नियोजक, सहा. इंजीनियर सस्पेंड, आरएनबी विभाग इंजीनियर राजकोट पुलिस के दो वरिष्ठ पीआई को निलंबित किया गया है। ये एक्शन समीक्षा बैठक के बाद लिया गया हैं। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की तरफ से की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन में टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज हरि सिंह सोलंकी, मैनेजर नितिन जैन और अन्य सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here