एक माह से घर से लापता बच्चे को किया माता-पिता के हवाले

bacha

-एक माह पहले राजस्थान के धौलपुर स्टेशन से गाड़ी में बैठकर पहुंच गया था अमृतसर-बाल सुरक्षा समिति होशियारपुर ने बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने की निभाई भूमिका-
होशियारपुर। जिला बाल सुरक्षा सोसायटी ने राजस्थान से भटक कर यहां पहुंचे एक बच्चे को उसके घर पहुंचाने का कार्य किया है। जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपनी मौजूदगी में बच्चा उसके अभिभावकों के हवाले किया। जिलाधीश ने बच्चे के माता-पिता को भविष्य में बच्चों का ध्यान रखने की प्रेरणा दी तथा बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए बाल सुरक्षा सोसायटी के कार्य को भी सराहा। जानकारी देते हुए चिल्ड्रन होम के सुपरिटैंडेंट नरेश कुमार ने बताया कि उक्त बच्चा कृष्णा (8) जोकि राजस्थान के जिला धौलपुर से भटकता हुआ अमृतसर पहुंच गया था। अमृतसर चाइल्ड लाइन वालों ने 9 नवंबर 2015 को उक्त बच्चे को होशियारपुर पहुंचा दिया था ताकि इसके माता-पिता का पता किया जा सके। नरेश कुमार ने बताया कि बच्चे के माता पिता की खोज करते हुए उन्हें सूचना मिली कि धौलपुर राजस्थान से एक बच्चा लापता हुआ है। इस पर उन्होंने धौलपुर की सी.डव्ल्यू.सी. से संपर्क किया व तुरंत बच्चे की फोटो वहां भेजी। बच्चे के माता-पिता का पता चलते ही सारा मामला जिलाधीश व सी.डव्ल्यू.सी. होशियारपुर के ध्यानार्थ लाया गया व बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरु की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे संबंधी सूचना मिलते ही उसके माता पिता आज यहां पहुंचे व जिलाधीश अनिंदिता मित्रा की उपस्थिति में बच्चा उनके हवाले किए गया है। मौके पर पहुंचे बच्चे के पिता राकेश व माता बबली ने बताया कि उनका घर धौलपुर रेलवे स्टेशन के समीप है तथा कृष्णा 7 नवंबर को खेलते हुए किसी गाड़ी में बैठकर वहां से लापता हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी तथा वह उसे ढूंढने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे थे। उन्होंने कृष्णा के मिलने पर जिलाधीश अनिंदिता मित्रा व अन्य टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला रैडक्रास सचिव नरेश कुमार गुप्ता, बाल कल्याण समिति के सदस्य अरविंद शर्मा, वी.के. चोपड़ा, सुपरिंटैंडेंट नरेश कुमार, सहायक सुपरिटैंडेंट बलविंदर सिंह, चाइड प्रोटैक्शन अधिकारी योगेश कुमार उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here