महाशिवरात्रि की छुट्टी न करके सरकार ने शिव भक्तों की भावनाओं को आहत किया है: डा. रमन घई

bjp-distt-president-hoshiarpur-raman-ghai-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब में महाशिवरात्रि वाले दिन की छुट्टी न करके प्रदेश के समस्त शिव भक्तों की भावनाओं को आहत किया है। इसके लिए पंजाब सरकार माफी के काबिल नहीं है। उक्त विचार भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने महाशिवरात्रि की छुट्टी न करने पर पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए व्यक्त किया। डा. रमन घई ने कहा कि प्रदेश में 13 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है तथा इस उपलक्ष्य में 12 फरवरी को शोभायात्रा निकाली गई। दुख की बात है कि पंजाब सरकार द्वारा 13 फरवरी की छुट्टी न करके 14 फरवरी की छुट्टी करना और शोभायात्रा वाले दिन आधे दिन की छुट्टी की मांग को अनदेखा करके अपने सामुदायिक एवं धार्मिक भेदभाव की नीति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कई शिव भक्त अपने इष्ट की पूजा अर्चना करने से वंचित रहे वहीं आज के दिन कई श्रद्धालुओं द्वारा लंगर व हवन यज्ञ आयोजित किए जाते हैं, जिसके चलते यह दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है। डा. रमन घई ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व मात्र एक समुदाय के लोग नहीं बल्कि विश्व में समस्त भारतीय इस दिन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं और भगवान शिव जोकि देवों के देव हैं के दिन सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये ने श्रद्धालुओं को ठेस पहुंचाई है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here