श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल ने लगाया कैंप, 100 से अधिक मरीजों की जांच कर दी दवाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन बहादुरपुर में मुफ्त बी.पी., शूगर एवं ई.सी.जी. चैकअप कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. टेकराज, डा. अजय बग्गा एवं डा. एस.के. शर्मा की टीम ने करीब 100 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी। इस दौरान मरीजों के मुफ्त बी.पी. एवं शूगर की जांच व मुफ्त ई.सी.जी. की गई। इस दौरान डी.एस. भार्गव (संजीवनी लैब) की तरफ से मुफ्त शूगर एवं रक्त की जांच की गई।

Advertisements

इस मौके पर डा. अजय बग्गा ने बताया कि शूगर एवं तनाव को सदैव कंट्रोल में रखना चाहिए क्योंकि इससे हृदयघात, सेरेब्रल वेस्कुलर अटैक एवं किडनी फेल होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि ध्यान और सैर आदि के द्वारा हम अपने शरीर को तंदरुस्त रख सकते हैं तथा यह शूगर व बी.पी. से जुड़े मरीजों के लिए बहुत जरुरी है एवं कारगर दवा का काम करती है। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा समय-समय पर जागरुकता हेतु सैमीनार आदि भी आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर प्रधान हरीश सैनी, रमन खन्ना, गौरव, राहुल, महेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here