कर्मचारियों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक जताया रोष

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। म्यूनिसीपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर नगर निगम होशियारपुर के सभी ब्रांचों के मुलाजिमों द्वारा महासचिव कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में कर्मियों ने मांगों संबंधी नगर निगम होशियारपुर के पुराने कार्यालय से दशहरा ग्रउंड चौक नजदीक शनि मंदिर तक अर्थी रोष मार्च निकाला गया और चौक में पंजाब सरकार का अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

Advertisements

कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि कच्चे मुलाजिम फाऊरी तौर पर पक्के किए जाए तिथि 31 दिसंबर 2011 तक जिन मुलाजिमों ने पैंशन के लिए आपशन दी है उसका प्रोसैस पूरा करके पैंशन लगाई जाए। बाकी राज्यों जैसे पंजाब में भी जो डी.ए.के किश्तों सैंटर द्वारा दी गई है वह लागू की जाए। उन्होंने कहा कि ठेका प्रणाली समापत करके कार्य करदे सफाई मजदूर सहित मोहल्ला सैनीटेशन कमेटी, सीवरमैन, माली, बेलदार, पंप अप्रेटर, कंप्यूटर ओप्रेटर, इलैक्ट्रीशन कर्लक, फायर बिग्रेड कर्मचारी आदि रेगूलर किए जाए, शहर की बीटों अनुसार नई भर्ती की जाए, तनख्वाह समय पर देने के लिए वैट की राशि दोगुनी की जाए, एक्साईज की रकम और यू.डी.8 सी. का हिस्सा समय पर नगर कौंसिलों को दिया जाए, जिन मुलाजिमों से पैंशन संबंधी आपशन ली है का प्रोसैस पूरा करके पैंशन लाई जाए, पुरानी पैंशन संबंधी स्कीम सहित सभी लाभ दिए जाए, सफाई कर्मचारी के लिए स्पैशल भत्ता 1 हजार प्रति महीना किया जाए, पंजाब स्थानीय सरकारों के नगर कौंसिल निगम कार्यालय जिन्होंने पी.एफ. मुलाजिम खाते में जमा नहीं की, व्याज सहित जमा की जाए।

स्थानीय सरकारों अधीन कार्य करते कर्लक की 15 वर्ष की सर्विस होने पर लाजमी इंस्पैक्टर और पंप ओप्रेटर की 15 वर्ष की सर्विस पर लाजमी जे.ई. बनाया जाए, सफाई कर्मचारी को कार्य दौरान दस्ताने, आई.कवर, गम्म बूट, बरसाती देना यकीनी बनाया जाए। योग्यता अनुसार सफाई कर्मचारी दर्जाचार, सीवरमैन, माली, कर्लक, पंप अप्रेटर आदि को तरक्की के मौके दिए जाए, कम से कम उजरत 24 हजार प्रति महीना दी जाए।

भिखी गांव नगर कौंसिल के निकाले हुए मुलाजिम फिर से रखे जाए व माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले मुताबिक बराबर कार्य बराबर वेतन दिया जाए। इस अवसर पर राजा हंस प्रधान सफाई मजदूर यूनियन, अश्विनी लड्डू, लाल चंद, जोगोपाल, सन्नी लहोरिया, रकेश कुमार, गगनदीप, जयपाल, गोरव हंस, रजिंदर शास्त्री, कुलविंदर कुमार, दीपक शर्मा, मदन लाल, रविंदर काका, सुरिंदर, धरमिंदर जिंदरी, बंटी, नरिंदर, जिंदर, अरुन, सोहन लाल, नोनी मंगा सीवरमैन, लाल सिंह, सुरजीत सिंह, विकास, जोनी आदिया, बजाज और मुलाजिम बड़ी संख्या में शामिल थे। इस मौके जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि 7 मार्च 2018 को जालंधर देश भगत यादगारी हाल पहुंचने के लिए सभी पंजाब के कर्मियों को खुला आह्वान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here