30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक आयोजित होगा विम्लांबा शक्ति संस्थान में धार्मिक समागम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अखिल भारतीय पीठपरिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी होशियारपुर की तरफ से श्री विम्लांबा शक्ति संस्थान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 सितंबर को सायं 5:30 बजे श्री मज्जगद्गुरू शंकराचार्य गोवद्र्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्त श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष जय किशन पासी एवं चेयरमैन संध्या पासी ने बताया कि 30 सितंबर दिन सोमवार को सायं 5:30 बजे समस्त नगर निवासी एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से श्री विम्लांबा शक्ति संस्थानम् टांडा रोड अंबर पैलेस के सामने, हरदोखानपुर होशियारपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक करवाया जा रहा है।

Advertisements

कार्यक्रम संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए श्री पासी ने कहा कि 30 सितंबर को पूज्य महाराज जी का स्वागत सायं 5:30 बजे किया जाएगा। इस उपरांत 1, 2, 3, व 4 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रथम दिन प्रैस कांफ्रेंस का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि 1, 3 व 4 अक्तूबर को सायं 7:30 से रात्रि 9 बजे तक प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 5 अक्तूबर को सुबह 11:30 बजे स्वामी निश्चलानंद सरस्वती दी महाराज द्वारा श्री धाम का भव्य उद्घाटन किया जाएगा तथा श्री विम्लांबा शक्ति संस्थान गैस्ट हाऊस में दोपहर 12 से 1:30 बजे तक गोष्ठी तथा सायं 4 बजे प्रस्थान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा, हल्का शाम चौरासी विधायक पवन आदिया, हल्का चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार, हल्का दसूहा विधायक अरूण डोगरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश राये खन्ना, कमल चौधरी, संजीव तलवाड़, कमलेश शर्मा, जिला प्रधान कांग्रेस डा. कुलदीप नंदा, मेयर शिव सूद, जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. गौरव गर्ग, एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन आदि विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here