एक समान समाज के निर्माण हेतु आरक्षण जैसी बुराई को खत्म करना जरुरी:इंजी. मनीष गुप्ता

front-राइट ऑफ इक्वैलिटी फ्रंट 8 जनवरी को निकालेगा जागरुकता रैली-समाज व देश की भलाई के लिए हर वर्ग के लोगों को रैली में शामिल होने की अपील की-
होशियारपुर। राइट ऑफ इक्वैलिटी फ्रंट की बैठक शिमला पहाड़ी के समीप स्थित एक होटल में प्रधान इंजी. मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर अलग-अलग संस्थाओं के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस मौके पर फ्रंट की तरफ से 8 जनवरी को आरक्षण के खिलाफ निकाली जाने वाली रैली संबंधी विचार विमर्श किया गया। प्रधान मनीष गुप्ता ने कहा कि इस रैली के माध्यम से समाज को जहां आरक्षण के कारण पहुंच रहे नुकसान से अवगत व जागरुक किया जाएगा वहीं आरक्षण के कारण दम तोड़ रही प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली 8 जनवरी को बाद दोपहर 3 बजे माहिलपुर अड्डा से प्रारंभ होकर मिनी सचिवालय तक जाएगी तथा आरक्षण के विरोध में जिलाधीश को प्रधानमंत्री के नाम एक मांगपत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रंट आरक्षण के पूरी तरह से खिलाफ है तथा सरकार से मांग करता है कि हर वर्ग से संबंधित आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए व उन्हें शिक्षा के बेहतर मौके प्रदान करने के लिए इस प्रकार की योजनाएं बनाने की जरुरत है जिससे प्रतिभा को उजागर किया जा सके न कि उन्हें दम घुटने को मजबूर किया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हम जात-पात को समाप्त व एक समाज की कल्पना करते हैं तो दूसरी तरफ आरक्षण जैसी बुराई को जन्म देकर समाज को बांटने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए समाज व देश की भलाई के लिए आरक्षण को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। इस मौके पर श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के अध्यक्ष हरीश खोसला, श्री सनातन धर्म महावीर दल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सैनी जाग्रति मंच के संस्थापक संदीप सैनी, जिला खत्री सभा होशियारपुर, एस.एस. जैन सभा होशियारपुर, जनरल कैटागिरि वैल्फेयर फैडरेशन के प्रधान कपिल देव पराशर, श्री ब्राह्मण सभा के इंजी. मनु शर्मा व भानु शर्मा, दोआबा जनरल कैटागिरि फ्रंट, पटियाल गैस सर्विस से बिक्रम पटियाल, मां भारती सेवा सोसायटी, अरोड़ा महासभा, सूद सभा, अग्रवाल सभा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अलावा अन्य संस्थाओं जिनमें दीपक शारदा, अमित आंगरा, रोहित गुप्ता, वासुदेव पुरी, राकेश शर्मा, हनी भिंडर, सुरिंदर कुमार सैनी सहित अन्य ने भी फ्रंट को समर्थन देने व रैली में शामिल होने का आश्वासन दिया है। इस दौरान फ्रंट के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने समाज के प्रत्येक वर्ग से अपील की कि समाज की एकजुटता के लिए जातपात से ऊपर उठकर रैली में शामिल हों ताकि इस बुराई को समाज से खत्म किया जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here