पंजाब सबोर्डिनेट सेविसेस फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल विधायक गिलजियां से मिला

The Stellar News Logo

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब सबोर्डिनेट सेविसेस फेडरेशन के टांडा ब्लॉक के एक प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक प्रधान मंजीत सिंह सैनी की अगवाई में हल्का उड़मुड़ से विधायक संगत सिंह गिलजियां से मुलाकात कर उनसे मुलाजि़मों की मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर मुलज़मों ने मांग की किपंजाब के सभी विभागों और केन्द्री स्कीमों के अंतर्गत रखे गए ठेका आधारित मुलाजि़मों को तुरंत रेगुलर किया जाए, पुराणी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, पकोका जैसे काले कानून रद्द किये जाएं, छठा तनखाह कमीशन लागू किया जाए,

Advertisements

जब तक तनखाह कमीशन लागू नहीं होता 15 अंतरिम राहत और दी जाए, जारी भत्तों में 50 फीसदी इज़ाफ़ा किया जाए, महंगाई भत्ते कि किश्तें तुरंत जारी की जाएं, रुके हुए वेतन तुरंत जारी किए जाएं, दजऱ्ा चार मुलाजि़मों के लिए नकद वर्दी भत्ता लागु किया जाए और खज़ाने पर लगी ज़ुबानी रोक हटाई जाए। वफ्द ने कहा अगर मांगें नहीं मानी जाती तो विधान सभा सेशन के दुसरे दिन विधान सभा का घिराव किया जाएगा।

विधायक गिलजियां ने वफ्द को उनकी मांगो को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में मंजीत सिंह ब्लॉक प्रधान, अमरजीत सिंह चुहान सचिव, अजीब दिवेदी, अमर सिंह , दविंदर सिंह मूनक, गुरदियाल सीमननंग, संजय कुमार, सरबजीत सिंह, रमेश कुमार, वरिंदर कुमार, लोकेश वशिष्ट, प्रदीप कुमार, अजीत सिंह , गुरचरण सिंह सहित बड़ी गिनती में मुलाजि़म मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here