श्रीमति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी ने लगाया मैडीकल कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की और से डिवाइन प्रिमरोज स्कूल पुरहीरां होशियारपुर में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। इस मैडीकल कैंप का उदघाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला जी ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी हमेशा कोई ना कोई समाज सेवा का कार्य करती रहती है चाहे वे नशे के खिलाफ हो या भ्रूण हत्या के खिलाफ उन्होंने कहा कि मैडीकल कैंप लगा कर सोसायटी मानवता कि सेवा कर रही है। सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि ऐसे कैंप लगाकर लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सब को अपनी सेहत के बारे में जागरूक रहना चाहिए।

Advertisements

इस कैंप में हड्डियों, हार्ट, दांतो, मैडीसन, बच्चों आदि के माहिर डॉक्टरो ने लोगों का चैकअप किया। इस कैंप में आई.वी.वाई हॉस्पिटल से डा.अभिजीत महाजन, डॉ हरदीप सिंह एवम सिटी डेन्टल कलीनिक अत्तोवाल से डॉ अमरजीत सिंह और डॉ नवजोत कौर ने लोगो का चेक-अप किया ढ्ढ जिसमे अलग अलग बीमारियों के बारे में जांच की गयी और लोगो को मुफत दवाइयां बाटी गई। इस मैडीकल कैंप में सभी टैस्ट जैसे शूगर, बी.पी, ई.सी.जी आदि मुफत किए गए। इस कैंप में नेत्ररदान असोसिएशन सिविल हॉस्पिटल की टीम भी शामिल थी।

जिसमें सोसायटी की चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने नेत्ररदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। इनकी प्रेरणा से प्रभावित हो कर छविल अख्तर, गुरप्रीत कौर, राज कुमारी, श्री मति सरस्वती देवी के प्रधान निपुण शर्मा, दर्शन गर्ग आदि ने नेत्रदान किए। इस मौके जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई, साहिल सांपला, संजीव तलवाड़, भारत भूषण वर्मा, भजन पाल, विवेक सैनी गोल्डी, मनोज शर्मा, नेत्रचंद बब्बी, मुकेश कुमार डाबर, संदीप सैनी, एच.के. नाकड़ा, राजीव शर्मा, राम सिंह, नवदीप शर्मा, राजिंदर कौर, गुरमीत सिंह, जुगराज सिंह, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here