10,300 की शर्त के विरोध में अध्यापकों ने फूंका सरकार का पुतला, जताया रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कंप्यूटर अध्यापक यूनियन, एस.एस.ए./रमसा अध्यापक यूनियन एस.एस.ए./रमसा कार्यालय कर्मचारी यूनियन, सरकार आदर्श व माडल स्कूल कर्मचारी यूनियन, आई.ई.आर.टी. यूनियन होशियारपुर ने संयुक्त आह्वान पर शिक्षा विभाग में पूरे ग्रेड के साथ बिना शर्त मनजिंग की मांग को लेकर शहीद ऊधम सिंह पार्क होशियारपुर में रोष प्रदर्शन किया गया । इस उपरांत सरकारी कालेज होशियारपुर तक रोष मार्च किया गया और सरकाार का पुतला फूंका गया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Advertisements

यूनियन नेताओं ने बताया कि शिक्षा विभाग अधीन अलग-अलग सोसायटियों में कार्य कर रहे कंप्यूटर अध्यापक यूनियन,एस.एस.ए./रमसा अध्यापक यूनियन एस.एस.ए./रमसा कार्यालय कर्मचारी यूनियन, सरकारी आदर्श स्कूल अध्यापकों, आई.सी.आर.टी. अध्यापकों को शिक्षा विभाग में शिफ्ट करने के लिए सरकार द्वारा इन अध्यापकों पर 10,300 रुपए की निगुण तनख्वाह तीन वर्ष देने की शर्त लगाकर रैगूलर करने का प्रस्ताव बहुत ही घटिया व शर्मनाक है।

धरने में कंप्यूटर अध्यापक यूनियन द्वारा अनिल ऐरी, अमनदीप सिंह, जगजीत सिंह, एस.एस.ए. रमसा अध्यापक यूनियन द्वारा राम भजन चौधरी, प्रितपाल सिंह, अजीत सिंह, एस.एस.ए./रमसा कार्यालय यूनियन द्वारा संजीव कुमार, ममता, सरकारी आदर्श स्कूल अध्यापक यूनियन द्वारा गुरजिंदर सिंह, आई.ई.आर.टी अध्यापक यूनियन द्वारा रेणू कंवर, सरकारी टीचर यूनियन अमनदीप शर्मा, डी.टी.एफ. नेता मुकेश कुमार, ई.टी.टी. यूनियन नेता अजीब दिवेदी, बी.एड अध्यापक फ्रंट से सुभाष कुमार, 5178 यूनियन से हरिंदर सिंह ने संबोधित किया।

इस मौके रणदीप कुमार, संदीप सिंह, सर्बजीत सिंह, ऊधम सिंह, परमजीत सिंह, गुरजीत सिंह, अवतार सिंह, बलविंदर सिंह, विशाल, सुखविंदर कौर, बबिता, परमजीत कौर सहित अन्य बड़ी संख्या में अध्यापक वर्ग मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here