डा. राज ने 14वें वित्त कमिशन के अधीन विभिन्न गांवों को बांटे स्वीकृति पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेशक केन्द्र की भाजपा सरकार की तरफ से पंजाब की कैप्टन सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है तथा राज्य की बनती राशी भी अदा नहीं की जा रही है पर पंजाब सरकार अपने राज्य के हरेक जिले गांवों तथा मोहल्लों में विकास कार्यों को नकेल नहीं डलने दी जाएगी तथा गांव के विकास के लिए फंडों के खुले भंडार दिए जाएंगे। भले ही केन्द्र की तरफ से किए जा रहे व्यवहार के बाद पंजाब सरकार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा हो पर पंजाब की कैप्टन सरकार अपने राज्य वासियों की भलाई के लिए अपने स्तर पर काम कर रही है। यह विचार हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने कैप्टन सरकार की तरफ से 14वें वित्त कमिशन के अधीन स्वीकृति पत्रों की बांट करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की अगुवाई में हमारा पंजाब विकास के मुद्दे पर पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल साफ है कि केन्द्र सरकार किसानों के मुद्दे पर अडिय़ल रवैया छोडऩे को तैयार नहीं है। जिस कारण हमारे किसान भाईयों को इतनी ठंड में भी धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। पर केन्द्र सरकार यह नहीं जानती कि वह जितने चाहे जुल्म कर ले परंतु हमारे तथा किसानों के हौंसलों को नहीं तोड़ सकती।

Advertisements

उसके इस व्यवहार से किसानों के हौंसले और बुलंद हो रहे हैं तथा समस्त कांग्रस किसानों के साथ डटी हुई है। इस मौके पर उन्होंने गांव पट्टी में कांग्रेस एससी डिपार्टमैंट के जिला उपचेयरमैन तथा सरपंच मेजर शिंदरपाल पट्टी की अगवाई में आयोजित समारोह दौरान विभिन्न गांवों को स्वीकृति पत्र बांटे। जिसके तहत गांव पट्टी को 25,89,634, मल्लमजारा को 8,24,484, बोहन को 23,48,776, फलाही को 7,50,994, महिमोवाल को 9,03,572, जट्टपुर को 6,75,460, नौगरावां को 2,11,689, हरीपुर को 2,24,405, जल्लोवाल को 11,41,539, बजरावर रो 20,40,212, चग्गरां को 12,19,269, खनीर को 8,04,867, नवां जट्टपुर को 1,44,367, अट्टलगढ़ को 2,10,941, कैमपुर को 2,91,726, स्लेमपुर को 8,46,880 रुपये की ग्रांट के 14वें वित्त कमिशन के अधीन स्वीकृति पत्र दिए गए।

डा. राज ने बताया कि ब्लाक-1 तथा ब्लाक-2 के अधीन विभिन्न गांवों में 15 करोड़ से अधिक राशि के स्वीकृति पत्र बांटे जा रहे हैं। इस मौके पर सरपंच शिंदरपाल, सोहन लाल, गुरचरण सिंह, नंबरदार सतीष कुमार, सोहन सिंह, जगजीत सिंह, हरविंदर सिंह, जसपाल सिंह, महिंदर सिंह, सोहण सिंह बडवाल, बिशंबर दास गौतम, बीडीपीओ अभय चंद्र, सरदारा सिंह, दलजीत सिंह सहोता, सरपंच बलजीत सिंह जल्लोवाल, सरपंच बलवीर सिंह हरीपुर, सरपंच अमरजीत सिंह मल्लमजारा, सरपंच बलविंदर कौर बोहण, सरपंच प्रेम कुमार जट्टपुर, सरपंच सुविंदर सिंह चग्गरा, सरपंच बलजिंदर कौर महिमोवाल, नवप्रीत कौर नौगरावां, सुरजीत लाल फलाही, मेजर सिंह स्लेमपुर, अमरजीत जीती, जग्गी बंगड़ सहित गांव के पंचायती सदस्य तथा गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here