अधिगृहीत भूमि गौशाला को देने के लिए सौंपा मांग पत्र

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमाही देवी में भाजपा के पूर्व सांसद एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना के साथ गौशाला समिति तलवाड़ा के एक शिष्टमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर शिष्टमंडल में शामिल अशोक कालिया, संजीव भारद्वाज, के एल शर्मा (खान) भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री, दलजीत सिंह जीतू, ठाकुर विवेक रिंका, राजीव दत्त रिंपा, सुरिंदर सिंह तथा अन्य ने कहा कि पचास साल पहले बीबीएमबी ने पौंग बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की थी। उन्होंने कहा आज बीबीएमबी द्वारा अधिगृहीत वह सात सौ एकड़ जमीन खाली पड़ी है और परियोजना को इस जमीन की कोई आवश्यकता अब नहीं है। उक्त शिष्टमंडल सदस्यों ने बड़े रोष भरे लहजे में कहा कि बेकार पड़ी जमीन को पुराने भूमालिकों को वापस भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा अब बीबीएमबी इस खाली पड़ी जमीन को एक बड़ी खुली चरागाह वाली गौशाला के लिए दे दे अथवा यहां कोई बड़ा उद्योग स्थापित किया जाए जिससे इलाके के युवाओं को रोजगार दिया जा सके और बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके।

Advertisements

गौशाला और उद्योग स्थापित करने के लिए करूंगा कोशिश: खन्ना

उन्होंने खन्ना से मांग की कि इस जमीन पर या तो कोई बड़ा उद्योग स्थापित किया जाए अथवा बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए गौशाला समिति तलवाड़ा को यह जमीन सौंपी जाए। शिष्टमंडल सदस्यों को अविनाश राय खन्ना ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में आपकी भावनाओं के अनुरूप हर प्रकार से प्रयास करेंगे ताकि यहां की अधिगृहीत भूमि गौशाला के लिए दी जाए और साथ में उद्योग स्थापित करने के लिए भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा वह हर स्तर पर इलाके की आवाज उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here