सरकारी कालेज के विद्यार्थियों ने पुतला फूंक जताया रोष, आसिफा के लिए मांगा इंसाफ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज होशियारपुर के विद्यार्थियों ने कठूआ बलात्कार मामले में पीडि़ता आसिफा को न्याय की मांग को लेकर सरकारी कालेज चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्टूडैंट नेताओं ने कहा कि एक 8 साल की बच्ची के साथ बर्बरता की जाती है और उसे न्याया दिए जाने के स्थान पर इस मामले को राजनीतिक रंगत देकर आरोपियों को बचाने की कवायद की जानी बेहद शर्मनाक है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इसके लिए जहां राज्य सरकार जिम्मेदार है वहीं केन्द्र सरकार की भी उनती ही गलती है कि उसने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रोष स्वरुप पुतला भी जलाया। इस मौके पर हरप्रीत शेरपुरिया, मनिंदर सहोता, करण सैनी, रोहित सीकरी, गुरप्रीत लांबड़ा, अर्श लांबड़ा, रवी शेरपुरिया, शशी बाली रयात कालेज, मनप्रीत शेरपुरिया, गुरविंदर रंधावा, अल्का, निशा, शगनप्रीत कौर, अंजली, नेहा, परनीत कौर, प्रिया, परमजीत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रोष प्रदर्शन करके आसिफा के लिए न्याय मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here