होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विकास कुमरा वेल्फेयर सोसायटी के पंजाब प्रधान ऋषि कुमरा ने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्रीय सरकार दोनों मिल कर लोगो को लूट रही हैं। कोई ऐसी चीज नहीं जिस पर जी.एस.टी. या कोई अन्य टैक्स नही लगाया इन्होंने। इतने टैक्स लेकर भी आज तक लोगों की कोई समस्या हल नहीं की, जैसे सडक़ों पर घूमते लावारिस पशुओं की समस्या पर निजात पाना आदि। सडक़ पर चलते हुए डर लगता है स्कूल जाते बच्चे, लडक़े-लड़कियां तथा अन्य लोग जो भी घर से निकलता है उन्हें लावारिस जानवरों से जूझना पड़ता है और उन्हें हर समय जानवरों द्वारा हमला किए जाने का डर बना रहता है।
इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठने के स्थान पर उनकी दशा में सुधार न होने से लोग अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने को विवश हैं। सरकारी अस्पतालों की बात की जाए तो वहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है और स्टाफ भी मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों के साथ सही व्यवहार नहीं करता। इसके चलते गरीब एवं मजबूर लोग बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे हैं। न तो अस्पतालों में इलाज मिल रहा है और न ही दवा, अस्पताल जाते ही डाक्टर दवाई की पर्ची थमा देता है, जो अस्पताल के अंदर की बजाए बाहर से मिलती है। सडक़ों, गलियों और नालियों की हालत बद से बदतर हो रखी है। मगर कोई इनकी तरफ ध्यान देने का प्रयास नहीं कर रहा। कुमरा ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी हो उनका ध्यान सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में होता है, जनता की सेवा की बातें तब तक ही की जाती हैं जब तक उन्हें वोट नहीं मिल जाती। उसके बाद सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों का फर्ज बनता है कि वे आपसी खींचतान स्वार्थ की राजनीति छोडक़र छोडक़र देश एवं समाज के विकास की तरफ ध्यान दें।