प्रेरणास्रोत: पृथ्वी वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने सतलुज नदीं के किनारों से हटाई गंदगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पृथ्वी वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने नैशनल हाईवे पर बने पुल (लाडोवाल टोल प्लाजा ) के नजदीक सतलुज नदी के किनारों की सफाई की। नदी के पानी में बहते कपड़ों को निकाला गया। किनारों से अनेक पुराने कपड़े, प्लासटिक के लिफाफे, कांच आदि का सामान हटाया गया। लोगों द्वारा पूजा की सामग्री, मृतकों के कपड़े नदी में बहा दिए जाते हैं, जिस कारण रेत एवं पानी का प्रदूषण बढ़ रहा है, जोकि खतरे की घंटी है।

Advertisements

सोसायटी के सदस्यों हरिंदर सिंह, अश्विनी कुमार एवं जसवीर सिंह ने बताया कि यह पानी कई लोग पीने के लिए प्रयोग करते हैं तथा जानवर आदि भी यह पानी पीते हैं, मगर गंदगी के कारण लोग एवं जानवर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं नदी एवं नहरों में रहने वाले जीवन जन्तुओं के भी खतरा बनता जा रहा है। इसलिए नदी एवं नहरों में किसी प्रकार की गंदगी न बहाएं और जल को साफ एवं स्वच्छ रखने में पूर्ण सहयोग करें। प्रदूषित पानी से फसलों को भी नुकसान होता है। पृथ्वी वैल्फेयर सोसायटी ने लोगों और प्रशासन से अपील है कि नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोका जाए और सरकार एक कड़ा कानून बनाकर नदी, नहरों में कचरा या अन्य सामान बहाने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि सोसायटी भविष्य में भी इसी तरह सफाई अभियान जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here