गरीबी नहीं, गरीबों को हटाना है केन्द्र सरकार की नीति: राकेश मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पैट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 14 से 21 जून तक पंजाब कांग्रेस की तरफ से गांव स्तर पर शुरु किए गए रोष प्रदर्शन कीकड़ी के तहत ब्लाक कांग्रेस की तरफ से गांव ढोलनवाल में अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से गरीबी खत्म नहीं हो रही बल्कि जनविरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई के कारण गरीब मिट रहे हैं।उन्होंने कहा कि पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर सीधे तौर पर अन्य जरुरी वस्तुओं की कीमतों पर पड़ता है तथा महंगाई बढ़ती है।

Advertisements

श्री मरवाहा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एवं कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों पर गांव स्तर पर किए जा रहे प्रदर्शनों में जनता का काफी सहयोग मिल रहा है और हर कोई मोदी सरकार की नीतियों से दुखी होकर भरे मन से 2019 का इंतजार कर रहा है जब उन्हें मोदी सरकार की जड़ें उखाडऩे का मौका मिलेगा। इस मौके पर पार्षद सुरिंदरपाल सिद्धू, सरपंच आत्मा राम, सुरजीत सिंह धामी, अजमेर सिंह जंडा, बलबीर कुमार, हरपाल सिंह, मनजिंदर सिंह, धर्मवीर, जरनैल सिंह, सुखविंदर, परमजीत सिंह, हरपाल सिंह, मोहिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here