भगत पूर्ण सिंह जी की याद में पहला दिव्यांग कला साहित्य व सभ्याचारक समागम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। दिव्यांग कला साहित्य व सभ्याचारक मंच पंजाब की तरफ से रिषी फाऊंडेशन के सहयोग से पदम भूषण डा. इंद्रजीत कौर की अध्यक्षता में भगत पूर्ण सिंह जी की याद में खास तौर पर दिव्यांगों के लिए राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन डा. इंद्रजीत कौर, अतिरिक्त जिलाधीश मेजर अमित सरीन तथा भगत सिंह के भाणजे प्रो. जगमोहन सिंह और सवरण सिंह टेहना द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। समारोह की जानकारी देते हुए समारोह का शुभारंभ दिव्यांग तथा मंदबुद्धि बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करके किया गया। कनवीनर मंच इंद्रजीत नंदन ने बताया कि समारोह के दौरान अंतराष्ट्रीय दिव्यांग चित्रकार मनदीप सिंह मनू, प्रवीण कुमार, नरिंदर कुमार द्वारा विशेष प्रदर्शन लगाई गई थी जिनके द्वारा विदेशों में भी ऐसी प्रदर्शनियां लगाई जा चुके है।

Advertisements

इस दौरान ब्लाईंड स्कूल वाहोवाल तथा चिल्ड्रन होम फॉर व्याए से जसविंदर द्वारा गीत गाकर आए हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान चंडीगढ़ से आई हुई राईजिंग स्टार डिसऐबल यूथ क्लब द्वारा लोक गीत, लोक साज तथा बोलियों पर भंगड़ा डालते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया जोकि काफी आकर्षित का केंद्र रहा। गौरतलब है कि इस टीम में शामिल कलाकार जिनको शारीरिक तौर पर अक्षम होने के कारण भी अपनी कलां में काफी माहिर थे। 

 द स्टैलर न्यूज़ ने किया कार्यक्रम का सीधा प्रसारन 

इस दौरान आए हुए लोगों को पुलिस इंस्पैक्टर रामदयाल जिनकी ड्यूटी दौरान किसी हादसे में दोनों टांगे खो के बाद भी वह अपनी ड्यूटी पर तैनात है तथा एडवोकेट विवेक जोशी जोकि मंदबुद्धि होते हुए भी पढ़ाई के क्षेत्र काफी मुकाम हासिल कर चुके है। जिन्होंने बी.एल.एल.बी, एल.एल.एम., पी.सी.एस. जडूशियल और अब वह पी.एच.डी. एन डिस्वीलटी मैनेजमैंट का कोर्स कर रहे है। जिनको लोगों से रूबरू करवाया गया।  इस मौके पर द स्टैलर न्यूज़ की तरफ से कार्यक्रम का सीधा प्रसारन किया गया। जिसके लिए डा. इंद्रजीत कौर द्वारा द स्टैलर न्यूज़ के संपादक श्री संदीप डोगरा तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया गया।  समारोह के अंत में कवि दराबर लगाया गया। जोकि मोहाली, चंडीगढ़, जालंधर, गुरदासपुर, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब आदि जिलों से करीब 11 दिव्यांग कवियों ने अपनी हाजिरी लगवाई।

 इस अवसर पर अमरजीत सिंह आनंद, बलविंदर सिंह, आयुष शर्मा, हरमन कौर थिंद, डा. इंद्रजीत कौर की ओर से अपने विचार पेश किए। मंच संचालक मोहित मेहता तथा हरदीप की ओर से बताया गया कि इस समारोह को नार्थ जोन कल्चरल पटियाला, करवट एक बदलाव वैल्फेयर सोसायटी, फार्मस प्रोडयूस प्रमोशन सोसायटी तथा केयरनेस एडं अवेयरनेस वैल्फेयर सोसायटी का काफी सहयोग रहा है। इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा, हरजिंदर सिंह फलोरा, एडवोकेट पलविंदर पल्लव, गुरप्रीत कौर, सिमरप्रीत सिंह, प्रो. सतनाम सिंह जब्बल, संजीव अरोड़ा, अश्विनी गैंद, रजिंदर मोदगिल, संदीप सिकरी, हरजिंदर अमन, जिला प्रोग्राम अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जतिंदर, उपिंदर, गगन, आशीमा, अरलीन, अनमोल, मनी, राहुल धीमान, सिमरन कौर, निशा, संदीप, डा. वशिष्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here