लायंस क्लब एक्शन ने पानी बचाव की जागरुकता संबंधी शहर में पोस्टर लगाए

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लायंस क्लब एक्शन ने डायरैक्टर लायन दलजिंद्र सिंह व डायरैक्टर लायन डी.आर यादव की अध्यक्षता में होशियारपुर में अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं ने पानी के बचाव संबधी पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में पानी के गिरते स्तर पर चिंता प्रगटाई गई है व लोगों पानी कैसे बचाए संबधी जानकारी दी गई है। इस मौके अपने विचार पेश करते हुए डाईरे1टर लायन दलजिंद्र सिंह ने विकास के नाम पर हो रही पेड़ों की कटाई पर दुख प्रगटाया व ज्यादा से ज्यादा पौदे लगाने की अपील की। डायरैक्टर भुपिंदर सिंह गग्गी ने कहा कि शहर में पानी का मीटर घरों में ना होने की वजह से लोगों द्वारा पानी की जमकर बर्वादी की जा रही है। अगर कहीं मीटर चालू हालत में है तो उसकी रीडिंग नहीं ली जा रही।

Advertisements

गग्गी ने कहा कि घर में पानी का मीटर प्रशासन को अनवार्य बनाना चाहिए व हर माह यूनियन के हिसाब से बिल आना चाहिए। डायरैक्टर डी.आर. यादव व डायरैक्टर रविंदर पठानिया ने कहा कि पानी का इस्तेमाल सोच समझकर करे ताकि वो दिन दूर नहीं जब पीने के लिए पानी भी नहीं मिलेगा। लायन इंद्रजीत सिंह सोतला व लायन पी.पी. जसवाल ने कहा कि फर्श धोने की बजाए सोचे का इस्तेमाल करे व सबको हर तरीके से पानी बचाने के लिए जागरूक करे। इस अवसर पर दलजिंदर सिंह, भुपिंदर गग्गी, डी.आर. यादव डायरैक्टर रविंदर पठानियां, लायन इंद्रजीत सिंह सोतला, पी.पी. जसवाल, दिलबाग सिंह व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here