मजदूरों के साथ गैर जिम्मेदारी बर्ताव के लिए यूनियन जल्द करेंगे सरकार के खिलाफ संघर्ष

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रिषीपाल। पंजाब निर्माण मज़दूर यूनियन की एक अहम बैठक प्रधान जसपाल सिंह की अध्यक्ष्ता में हुई जिसमें पंजाब निर्माण मज़दूर भलाई बोर्ड के मज़दूरों के प्रति गैर जिम्मेदारी वाले बर्ताव की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत जनवरी 2018 में पास किये गए पैसे अभी तक उनके खातों में नहीं आए हैं और ऑनलाइन सिस्टम के न चलने की वजह से मज़दूरों को डाटा ऑनलाइन करने में भी दिक्कत हो रही है।

Advertisements

वक्ताओं ने कहा सरकार की और से सेवा केंद्र बंद करने से गरीब मज़दूरों की समस्या और गंभीर हो गई है। प्रधान जसपाल सिंह ने कहा अगर सरकार ने मज़दूरों के पैसे जारी न किये और डाटा अपलोड करने की समस्या का हल नहीं निकाला तो पंजाब निर्माण मज़दूर यूनियन संघर्ष करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रसाशन की होगी। मीटिंग के दौरान प्रधान जसपाल सिंह, सचिव सवर्ण सिंह , कैशियर बूटा सिंह, नंबरदार जोगिंदर सिंह, परमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, रामपाल, हरजीत सिंह सरपंच इत्यादि भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here