बिहार के मजदूरों ने किया पंजाबी प्लम्बर का कत्ल, सिर धड़ से अलग करके शव फेंका

    45होशियारपुर (पंजाब)। गांव खुड्डा में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां पर बिहार से संबंधित मजदूरों ने कथित तौर पर एक प्लम्बर का काम करने वाले युवक की हत्या कर दी। हत्या इतनी बेरर्मी से की गई कि मृतक का सिर उसके धड़ से ही अलग कर दिया गया था। मृतक के भाई के बयानों पर सहित सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया तथा लोग अन्य राज्यों से आए मजदूरों को लेकर काफी गुस्से में थे।
    जानकारी अनुसार मृतक के भाई शाम कुमार ने बताया कि उसका भाई रवि प्लम्बर का काम करता था तथा पिछले कुछ दिनों से वह गांव खुड्डा में अमरजीत सिंह की कोठी में काम कर रहा था। वहीं पर बिहार के सोखला नरिकटया से संबंधित राजमिी का ठेकेदार हसनताज अंसारी पुत्र अरुल अपनी लेबर के साथ काम करवा रहा था। उसने बताया कि 27 जुलाई को जब वो अपने भाई से मिलने निर्माण स्थल पर गया तो उक्त ठेकेदार उसके भाई के साथ मोबाइल चोरी को लेकर झगड़ा कर रहा था, क्योंकि ठेकेदार का मोबाइल कुछ समय पहले चोरी हो गया था और वह इसका शक उसके भाई पर लगाकर अकसर उसके साथ तकरार करता था। जब वो अपने भाई से मिला तो वे सभी को समझाकर वहां से वापस आ गया। रात तक जब उसका भाई घर नहीं लौटा तो वो उसे ढूंढता हुआ कोठी पहुंचा तथा उसे पहले उसके भाई की चप्पल मिली तथा उसके बाद खून के छींटे दिखाई दिए। वह उन्हें देख थोड़ा सा घबरा गया और उसने खून के छींटों का पूछा करना शुरु किया व गन्ने के खेत की तरफ गया। जब वह खेत में पहुंचा तो अपने भाई की सिर धड़ से अलग पड़ी लाश देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिस्क गई। इस पर उसने शोर मचाया और उसका शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए औप पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। शाम लाल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की है। पुलिस ने मृतक के भाई शाम लाल के बयानों पर ठेकेदार अंसारी, उसके साथी कैश अंसारी, मेहदी, फूल मोहम्मद, सोनू रहमान अंसारी सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है तथा आरोपियों के धड़पकड़ के लिए दिल्ली सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों और पुलिस स्टेशनों को सूचना भेज दी गई है।

    Advertisements

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here