आई.पी.एस अधिकारी गुरप्रीत तूर की नशों में फंसे लोगों पर आधारित पुस्तक रिलीज

चंडीगढ़,(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां आई.पी.एस अधिकारी गुरप्रीत सिंह तूर द्वारा लिखी ‘अल्लढ़ उम्रां तलख़ सुनेहे’ शीषर्क नाम की पंजाबी पुस्तक रिलीज की। यह पुस्तक नशों में लिप्त लोगों के साथ उनके अनुभवों पर आधारित है। इस का प्रगटावा करते हुए आज यहाँ मुख्यमंत्री दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पुस्तक तूर के पुलिस विभाग में विभिन्न स्थानों पर तैनातियों के अवसर पर निजी अनुभवों और नशों के मामलों में शामिल नौजवानों के साथ परस्पर प्रभाव पर आधारित है।

Advertisements

इस समय लुधियाना में ए.आई.जी (काउंटर इंटेलिजेंस)के तौर पर तैनात तूर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी जो मूलभूत रूप में नशों के आदी लोगों और उनके परिवारों के साथ निजी प्रभावों पर केंद्रित है। उन्होंने इस लिए विभिन्न स्थानों, जेलों और नशा मुक्ति केन्द्रों का दौरा किया और इस समस्या के पराकाष्ठा के अंदर तक झांकने की कोशिश की। तूर ने बताया कि उनकी इस पुस्तक का उद्देश्य नशे की कुरीति के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना है। सीनियर पुलिस अधिकारी की इस विलक्षण पहलकदमी की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीद प्रकट की कि यह पुस्तक नशे में फंसे नौजवानों को फिर आत्म -सम्मान का जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here