विधायक डा. राज ने किया पहले दिन की बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। इंडोर स्टेडयिम होशियारपुर में 31वीं जिला बैंडमिंटन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने किया। पहले दिन बैंडमिंटन के अंडर-9, अंडर-11, अंडर-15 लडक़े व लड़कियों के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों को देखने के लिए एडीसी हरबीर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। लडक़ों के अंडर-9 में कशिश सैनी ने ईशान सैनी को 21-16, 21-16 के दो सैटों में हराया। लड़कियों के अंडर-11 मुकाबले में सारहा मोहन ने सीया को 21-6, 21-8 के सैटों में हराया।

Advertisements

लड़कियों के अंडर-15 मुकाबले में आईशा सियाल ने अमृता को 15-2, 15-2 सैटों में हराया और क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। लडक़ों के अंडर-9 के सिंगल के मुकाबले में अर्जुन मोहन ने मुकेश को 15-7, 9-15,15-9 के मुकाबलों में कड़ी टक्कर दी और भुपेश ने नीवेश भल्ला को 21-10 और 21-14 से हराया। लडक़ों के अंडर-11 मुकाबलों में गबरीश सौंदी ने तपिश तिवारी को 15-6 व 15-10 से हराया, प्रभप्रीत सिंह ने सिमरन पुरी को 15-9, 15-10 से हराया।

भापेश तिवारी व वंश सूद को 15-12 और 15-14 से हराया। 7 जुलाई को अंडर-17, अंडर-19 और ओपन के लडक़े व लड़कियों के क्वाटर फाईनल व सैमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएगे। इस मौके पर विधायक डा. राज कुमार ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उन्हें खेलों के जरिए अपने प्रदेश, जिला तथा माता-पिता का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहकर खेलों से जुडऩा चाहिए। रविवार 8 जुलाई को सभी मैंचों के फाईनल मुकाबले इंडोर स्टेडियम होशियारपुर में खेले जाएगे। इस मौके पर डा. प्रेम भारती, अरुण अबरोल, अशोक बग्गा, सतीश शर्मा, आशु सिंगला, अविशेक, विपुल, इंजी. बलवंत सिंह, डा. रजेश मेहता, डा. पंकज शिव, रजिंदर सिंह, गुरशरन प्रसाद, योगेश शर्मा आदि ने विधायक डा. राज कुमार व एडीसी हरबीर सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here