दिव्यांगों को अपने पैरों पर खड़ा होने में करें सहयोग: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से एक दिवायंग महिला को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। इस संबंधी आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस नेक कार्य को पूर्ण करने संबंधी संस्था को पार्षद ध्यान चंद ध्याना ने बताया था और जानकारी दी थी कि महिला के पास ट्राइसाइकिल न होने के चलते उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी रोजमर्रा के पारिवारिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इस उपरांत संस्था ने समस्त सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके यह कदम उठाया गया है।

Advertisements

संजीव अरोड़ा ने कहा कि परिषद द्वारा अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मानव सेवा का हर मौका पूर्ण सेवा भाव के साथ पूरा किया जाता है। जिसके लिए समस्त सदस्य एवं सहयोगियों की संस्था सदैव आभारी रहगी। उन्होंने कहा कि दिवायंग हमारे समाज का मुख्य अंग हैं और हमें उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में सहयोग करना चाहिए।

इस मौके पर पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, जिला सचिव राजिंदर मोदगिल, श्याम नरुला, वरिंदर चोपड़ा, एच.के. नकड़ा, तिलक राज शर्मा, जगदीश अग्रवाल, मा. गुरप्रीत सिंह, शाम सुन्दर नागपाल, रमेश भाटिया, विनोद पसान, नवीन कोहली, रविंदर, संजीव खुराना एवं विपन शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here