ब्लाक रिसोर्स सेंटर में अध्यापकों को सिखलाई देने हेतु लगाया सैमीनार

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्लाक रिसोर्स सेंटर फ़ौजी कलोनी ब्लाक टांडा दो में प्री प्राइमरी अध्यापकों का दुसरे फ़ेज़ में तीन दिवसीय सिखलाई सेमीनार आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त शेड्यूल के मुताबिक आयोजित इस सैमीनार में ब्लाक के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। सैमीनार दौरान अध्यापकों ने अध्यापन के नए गुर की सिखलाई हासिल की।

Advertisements

इस दौरान जानकारी देते हुए ब्लाक मास्टर ट्रेनर प्रदीप विरली ने बताया कि यह ट्रेनिंग जिला शिक्षा अफ़सर (एलीमैंट्री) संजीव गौतम तथा उप जिला शिक्षा अफसर धीरज वशिष्ट के नेतृत्व में आयोजित इस सैमीनार में जिला कोआर्डीनेटर हरमिंदर पाल सिंह, ब्लाक शिक्षा अफ़सर गुरमीत सिंह मुल्तानी तथा ब्लाक मास्टर ट्रेनर प्रदीप विरली ने अध्यापकों को ट्रेनिंग देते हुए सैमीनार दौरान हासिल ज्ञान तथा सिखलाई को प्री प्राइमरी क्लास में लागू करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान क्लस्टर मास्टर ट्रेनर मेजर सिंह, गुरजीत सिंह, संदीप कुमार, सैंटर मुखी सुदेश कुमारी, तरसेम कौर, परमिंदर कौर, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, रेशम सिंह, मंजीत कौर, जसविंदर कौर, अमरजीत कौर, अमनप्रीत कौर, मनजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here