बडसर की बेटी दिव्या ने जेएनडीयू अमृतसर में लहराया परचम, एम.एस.सी में पाया गोल्ड

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कोटलू गांव से संबंधित दिव्या रत्न ने पंजाब में शिक्षा ग्रहण करते हुुए एम.एस.सी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। बीते रोज ही घोषित परिणाम में दिव्या ने 96.64 फीसदी अंक प्राप्त करके यह उपलिब्ध हासिल की है। वह आगे पी.एच.डी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह कैंसर रोग पर रिसर्च करेंगी।

Advertisements

दिव्या ने जे.एन.डी.यू अमृतसर से पढ़ाई करते हुए बी.एस.सी आनर्स कोर्स में भी स्वर्ण पदक पाया था। दिव्या की बड़ी बहन शिखा शर्मा को वह अपना प्रेरणा स्त्रोत मानती है। शिखा ने भी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से स्वर्ण पदक जीता था। वह इस समय वैज्ञानिक हैं। उनके पिता मनोज कुमार स्वास्थ्य विभाग में शल्य कक्ष पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं, जबकि माता सुषमा शर्मा शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।

दिव्या का कहना है कि बेटियों को आगे बढऩे के लिए परिवार की ओर से सहयोग मिलता रहे तो वह किसी भी पद पर मुकाम हासिल कर सकती हैं। आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रह कर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here