श्री चामुण्डा देवी सेवा संघ का वार्षिक लंगर शुरु, 11 अगस्त को करवाई जाएगी माता की चौंकी

होशियारपुर ( स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टमुक्ता वालिया। श्री चामुण्डा देवी सेवा संघ ब्लड डोनेशन आर्गेनाईजेशन, बहादरपुर होशियारपुर के प्रधान गौरव गौरां ने बताया कि माता चिन्तपूर्णी के मेले दिनांक 28-7-2018 से लेकर 19-8-2018 तक सावन के दिनों में दिन रात 24 घण्टे चलेंगे। मेलों में बहादुरपुर होशियारपुर की ओर से प्रेमनाथ धर्मशाला, आशा देवी गेट, हिमाचल प्रदेश लंगर की पूरी व्यवस्था की जायेगी। सभी श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की कोई कमी नही आयेगी। इस अवसर पर संघ के संस्थापक कृष्ण कुमार गुड्डू ने बताया कि प्रदूषण को देखते हुए इनमें डिस्पोज़ेवल क्राकरी का प्रयोग नही किया जायेगा।

Advertisements

उन्होंने यह भी बताया कि इस लंगर के अलावा हर संक्रांति को भी इसी धर्मशाला में लगाया जाता है। इस अवसर पर उपप्रधान निखिल ओहरी ने बताया कि दिनांक 11-8-2018 को लंगर लगाने वाले स्थान पर ब्लड कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। विकास जौनी ने इस अवसर पर बताया कि 11-8-2018 को महांमाई की चौंकी लगाई जायेगी और बहादुरपुर की ओर से दो बसों कीे फ्री सेवा चालू की जायेगी। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, बबलू, विक्की, जिम्मी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here