रणजीत सिंह राणा और अरुणदीप सिंह एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में सिलैक्ट, मलेशया जाएंगे खेलने

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा एवं अरुमदीप सिंह का एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स जोकि मलेशिया में आयोजित होने जा रही हैं के लिए भारतीय हाकी टीम में चयन किया गया है। उनके चयन से जहां पंजाब का मान बढ़ा है वहीं होशियारपुर के लिए भी बहुत ही गौरव की बात है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए रणजीत सिंह राणा ने बताया कि गेम्स 6 सितम्बर से 16 सितम्बत कर होने जा रही इन खेलों में हाकी टीम में उनका चयन उनके लिए बहुत ही मान वाली बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीम सदस्य बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का नाम जरुर रोशन करेंगे।

राणा ने बताया कि अरुणदीप जोकि गोलकीपर हैं की सिलैक्शन होने से टीम और बेहतर हुई है। इसके अलावा एक से बढक़र एक खिलाड़ी को कड़ी चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा है। जिसके चलते टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बंधी है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा वे सितम्बर के पहले सप्ताह यहां से रवाना होंगे।

गौरतलब है कि रणजीत सिंह राणा ने होशियारपुर में हाकी को बढ़ावा देने के लिए महाराणा प्रताप हाकी अदाकमी की स्थापना की है तथा हाकी को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते आज होशिरयापुर में पुन: हाकी अपने पैरों पर खड़ी होने लगी है। राणा का कहना है कि हाकी उनका जीवन है और इस खेल के प्रति बच्चों को प्रेरित करने के साथ-साथ बच्चों को इसके साथ जोडऩा ही उनका एक मात्र लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here