बुड्ढी पिंड स्कूल में नेत्रदान व खूनदान जागरूकता सैमीनार आयोजित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के उपलक्ष्य में जिलाधीश व नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर के सहयोग से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुड्ढी पिंड में एक विशेष जागरूकता समागम करवाया गया। प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह ढड्डा और नेत्रदान एसोसिएशन टांडा के इंचार्ज भाई बरिंदर सिंह मसीती की अगवाई में करवाए गए इस समागम के दौरान भाई बरिंदर सिंह मसीति ने कहा कि हमें जीते वक्त खूनदान और मरने के बाद नेत्रदान और शरीर दान करना चाहिए। जिससे कई जाने बचाई जा सकती हैं।

Advertisements

भाई मसीति ने बताया कि उनकी संस्था यहां नेत्रदानियों की मदद करती है वहीं शरीर दानियों की भी सहायता करती है। उन्होंने ने बताया नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर अब तक 976 आखें दान करवा चुकी है। प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह ढड्डा ने विद्यार्थियों को नेत्रदान का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरिंदरपाल सिंह, रविंदर कुमार, गुरमीत सिंह, रेशम कौर, सुखजीत कौर, रणजीत कौर, जसविंदर कौर, संदीप कुमार, जसवंत सिंह, हरमीत सिंह, नवदीप सिंह, निर्मल प्रकाश, दलजीत सिंह के इलावा पूरा सटाफ व विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here