विक्टोरियां स्कूल में धार्मिक समागम आयोजित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुकेरियां में सफलतापूर्वक चल रहे विक्टोरियां इंटरनैशनल स्कूल की टांडा शाखा का उदघाटन गांव बैंचा में एक धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इस दौरान श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ उपरांत रागी जत्थों ने गुरुबाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। स्कूल का उदघाटन करते हुए डलहोज़ी इंटरनैशनल स्कूल बधानी के चेयरमैन महिंदर सिंह गरेवाल ने स्कूल प्रबंधकों को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा प्रदान करने में मुकेरियां इलाके में शानदार कार्य कर रही विक्टोरिया स्कूल की टांडा शाखा इलाके के बच्चों के लिए वरदान साबित होगी।

Advertisements

इस दौरान स्कूल डऱेक्टर प्रोफ जीएस मुल्तानी ने बताया कि इस स्कूल में छोटे बच्चों के लिए प्ले वे, स्मार्ट क्लास रूम, अंग्रेजी प्रयोगशाला, ऐसी क्लास रूम तथा बसें, भाषा प्रयोगशाला, मल्टीपर्पज़ हाल के साथ साथ हर तरह की खेलों के लिए सहूलत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई एफिलिएटेड यह स्कूल इलाके में एक अलग पहचान वाला स्कूल होगा।

इस दौरान एसडीएम हरचरण सिंह, कुलवंत सिंह रंधावा, परमवीर सिंह गरेवाल, रूपम गरेवाल, सुखदेव सिंह काहलों, गुरइकबाल सिंह, गुलज़ार सिंह शिकागो , जसवंत सिंह मुल्तानी , कैप्टेन ज्ञान सिंह , सतिंदर संधु , जगतार सिंह मुल्तानी, मंजीत सिंह दसूहा, जसवीर सिंह राजा, डा. रवजोत सिंह, रविंदर सिंह पाबला , हरमीत सिंह, लखविंदर सिंह मुल्तानी, सुखविंदर सिंह मूनक, रावेल सिंह , चरणजीत सिंह , मनदीप सिंह , गोबिंदर सिंह कालकट , जरनैल जाजा , सोनू जाजा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here