ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक की मांग, दुकानें बंद रख कैमिस्टों ने जताया रोष

chemist

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से प्रधान रमन कपूर की अगुवाई में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कैमिस्टों ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। रमन कपूर ने बताया कि बहुत सारी ऑन लाइन साइट्स से दवाईओं की आड़ में नशों का कारोबार हो रहा है तथा नशे की दवाई की सप्लाई की जा रही है तथा इसका कोई रिकार्ड भी नहीं रखा जा रहा। साइट्स द्वारा बहुत ज्यादा लैस पर दवाईयां बेची जा रही हैं, जिसका सीधा नुकसान होलसेलर एवं रिटेलर को हो रहा है। महासचिव रमन कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण कैमिस्टों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शहर में रैली निकाली और कैमिस्टों को दुकानें बंद रखने का आह्वान करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऑन लाइन दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा को एक मांगपत्र भी सौंपा।

Advertisements

इस अवसर पर अरोड़ा मैडीकल हाल से अनुभव अरोड़ा, दीपक सभ्रवाल, मलिक मैडीकल हाल, नंदा मैडीकल हाल, कक्कड़ मैडीकल हैल, सुप्रीम मैडीकोज़, होशियारपुर मैडीकल हाल के अलावा अन्य मैडीकल स्टोरों से संबंधित एसोसिएशन सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here