शहीदों के सपनों को साकार करना हमारा कर्तव्य: डा.चटर्जी

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीती पराशर। श्री गुरु नानक देव एजूकेशन ट्रस्ट डल्लेवाल के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह के दिशा निर्देशानुसार शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जन्म दिवस के संबंध में गुरु नानक पोलिटैक्निकल कालेज डल्लेवाल में प्रिं. गौरव गांगिल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के डायरैक्टर डा.एस. चटर्जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की।

Advertisements

इस मौके विद्यार्थियों ने भाषण, गीतों तथा कोरिओग्राफी की पेशकारी के माध्यम से शहीद-ए-आजम के जीवन दर्शन, उनकी सोच तथा कुर्बानी भरे जज्बे तथा ऐतिहासिक कार्यो पर प्रकाश डाला। इस मौके डा. एस. चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश भक्तों की कुर्बानियों को नही भुलाना चाहिए तथा अपने बच्चों को इन देश भक्तों की जीवनियों संबंधी विस्तृत जानकारी मुहैया करवानी चाहिए। देश भक्तों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम आज आजादी का आनंद मान रहे है। उनके दर्शाए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करना हम सबका मूल दायित्व है। अंत में प्रिं. गौरव गांगिल ने भी आए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह जीे के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रिं. रणदीप सिंह, अमृतवीर सिंह, इकबाल सिंह, हरजीत कौर, कोमल ठाकुर, कुलदीप सिंह, अमनप्रीत सिंह, गगनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here