गणतंत्र दिवस परेड के लिए अगले कैंप में जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वासल एजुकेशनल गु्रप द्वारा संचालित स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ,होशियारपुर के चार एन.सी.सी. कैडेट का चयन हुआ। यह चयनित कैंप 12 पंजाब एन.सी.सी.बटालियन की ओर से लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित हुआ। यह कैंंप 26 सितंबर 2022 से 3 अक्तूबर 2022 आयोजित किया गया। जिसमें कैडेट अभिलाषा गंडोत्रा, धृति अग्रवाल, हिमांक जैन व आजविंदर सिंह खख की आगामी कैंप के लिए चयन हुआ। स्कूल एन.सी.सी.केए.एन.ओ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस कैंप में जालंधर, कपूरथला व होशियारपुर के कैडेट ने प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया था, हमारे चार विद्यार्थियों ने अगले कैंप के लिए मौका हासिल किया। इस बारे में स्कूल प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगामी कैंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
वासल एजुकेशनल गु्रप के सीइओ राघव वासल ने चारों विद्याथियों को अगले कैंप के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अभिभावकों की भी सराहना की। उन्होंने इस मौके पर कहाकि जैम्स कैंब्रिज स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांग विकास ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल ने कहाकि ऐसे होनहार बच्चे ही माता-पिता, स्कूल व क्षेत्र का नामजरुर ऊंचा करेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here