जल्दी ही मिलेगी शहर वासियों को आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निजात: गैंद/भाटिया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश होशियारपुर कोमल मित्तल के सराहनीय प्रयास से जल्दी ही मिलेगी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निजात उक्त बात जिला पशु कल्याण समिति के सदस्य और नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने पशुपालन अधिकारियों के साथ मीटिंग के दरमियान बताई। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है और कोई ना कोई दुर्घटना आए दिन होती रहती है, कल ही बटाला में एक 30-35 साल की महिला को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। आवारा कुत्तों की समस्या के संबंध में 28 फरवरी को एक मांग पत्र नगर निगम कमिश्नर को दिया गया था।

Advertisements

बैठक दरमियान डिप्टी डायरैक्टर डा.हरुनरत्न और जिला नोडल अफसर डा. मनमोहन दर्दी ने बताया कि पंजाब में पहली बार डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की पहल पर ए.बी.सी. प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इससे पहले 2015-16 में बाहर से एक प्राइवेट कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट चलाया गया था लेकिन उसके बाद किसी भी कंपनी ने काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई सो हमने जिलाधीश कोमल मित्तल के साथ मिलकर नगर निगम के साथ एम.ओ.आई. साइन किया है जिसमें नगर निगम पॉलीक्लिनिक में एक ऑपरेशन थिएटर का निर्माण करवा देगा, दवाइयों का खर्च देगा और कुत्तों को पकड़ कर देगा बाकी सेवाएं पशुपालन विभाग द्वारा दी जाएगी और इस तरह से यह प्रोजेक्ट लगातार चलता रहेगा और आवारा कुत्तों के नसबंदी आप्रेशन के बाद बढ़ती संख्या में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here