स्वच्छ भारत मुहिम के तहत करवाए पेंटिंग मुकाबले

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम के तहत बच्चो के पेंटिंग मुकाबले करवाए गए। एम.सी.जॉली, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल उड़मुड़ में सैनेटरी इंस्पेक्टर बलदेव शर्मा और कोआर्डिनेटर कुलविंदर सिंह की अगुवाई में करवाए गए।

Advertisements

इन मुकाबलों में अलग-अलग स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य मेहमान नगर कौंसिल प्रधान हरीकृष्ण सैनी, ई.ओ. राजीव सरीन और प्रिंसीपल सिमरजीत कौर बाजवा ने स्टूडेंट्स को स्वच्छ भारत और मिशन तंदरुस्त पंजाब का हिस्सा बनते हुए अपने आस-पास के गावों और नगरों में सफाई रखने लिए जागरूक किया। मुकाबले में एम.सी.जॉली स्कूल की रुखसाना प्रथम रही जबकि एवर ग्रीन स्कूल का अंकुश दूसरे और गुरु नानक देव स्कूल आहियापुर का अमनदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहा।

प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने विजयी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इस मौके बलदेव शर्मा, आकाशदीप , शिव, गिन्नी अरोड़ा और स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here