कांग्रेस के राज में नगर निगम सबकुछ होते हुए भी हुई कंगाल: पार्षद बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण सब कुछ होते हुए भी नगर निगम होशियारपुर पूरी तरह से कंगाली के आलम से गुजर रही है। शहर वासियों की सहूलत के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का स्टाटर व चोक आदि जैसा छोटा-छोटा सामान भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिसके चलते शहर वासियों के साथ-साथ शहर के समस्त पार्षदों को भले ही वह अकाली-भाजपा के हों या फिर कांग्रेस के सभी तंग हो चुके हैं। कांग्रेसियों की मजबूरी है कि वे अपनी सरकार के खिलाफ मुंह नहीं खोल सकते। परन्तु सच्चाई यह है कि समस्त पार्षद अपनी जेब से पैसे खर्च करके लोगों की छोटी-छोटी पर गंभीर समस्याओं को दूर करने को तत्पर हैं। उक्त बात वार्ड 42 से पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने वार्ड में पड़ते मोहल्ला तुलसी नगर एवं शास्त्री नगर में अपनी जेब से पैसे खर्च करके लाइटें ठीक करवाने दौरान कही।

Advertisements

बिट्टू भाटिया ने कहा कि कांग्रेस का रवैया सदैव नकारात्मक रहा है तथा जब-जब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है जहां विकास कार्यों पर अंकुश लगा है वहीं नगर निगम और नगर परिषदों में छोटे-छोटे काम भी बंद हो जाते हैं। जिसका संताप आम जनता को भुगतने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को आए हुए डेढ साल से अधिक समय होने को है मगर नगर निगम में एक भी विकास कार्य को हरी झंडी नहीं दी गई, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने राज्यपाल से अपील की कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को देखते हुए इसे बर्खास्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here