सरकारी कालेज के अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने आर्थिक मुश्किलों संबंधी किया सर्वे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। परिवर्तन कुदरत का नियम है, इस वाक्य के अनुसार सरकारी कालेज होशियारपुर के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफैसरों और प्रतियोगी विद्यार्थियों ने बड़ी मेहनत के साथ बाखूबी अमली जामा पहनाया। इसमें पहली बार विद्यार्थियों को असल जिंदगी की आर्थिक मुुश्किले देखते हुए सर्वे करवाया गया। जिसमें प्रतियोगी विद्यार्थियों ने अपनी मुहारत दिखाते हुए मुख्यातिथि और विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित किया।

Advertisements

मुख्तातिथि के तौर पर प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह और वाईस प्रिंसीपल प्रो. सतनाम सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रिंसीपल साहिब ने अपने जीवन के कई बढिय़ा अनुभवों में से इसको एक बढिय़ा अनुभव बताया।

उन्होंने इस अनुभव बारे कहा कि खोज का कार्य यूनीवर्सिटी स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है और उन्हें गौरव महसूस होता है कि सरकारी कालेज के अर्थशास्त्र विभाग के डा. संजना सग्गी, प्रो. प्रिया कोशल, प्रो. हरजिंदर कुमार, प्रो. मोनिका आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here