संघर्ष के लिए टांडा से पटियाला रवाना हुए सांझा अध्यापक मोर्चा के सदस्य

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सांझा अध्यापक मोर्चा से जुड़े टांडा से अध्यापको का जत्था पटियाला में अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे एस .एस .ए ./ रमसा अध्यापको के आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस मौके ब्लॉक प्रधान गुरनाम सिंह और भजनीक सिंह की अगुवाई में रवाना होते जत्थे में शामिल अध्यापको ने राज्य सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमसा अध्यापको कि वेतन में 75 फीसदी कटौती कि तानाशाही हुक्म कि विरुद्ध पटियाला में लगाए पक्के धरने और मरण व्रत में शामिल होकर सरकार की अध्यापक मारु नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

Advertisements

वही उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल द्वारा निजी रंजिश कि चलते जिस कदर जिले कि टीचरों को ससपेंड किया है उसका का भी मकूल के रूप में जवाब देंगे। इस मौके सुखवीर सिंह, मनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जगदीश सिंह, गुरचरण सिंह, इंदरजीत सिंह, संदीप सिंह, परमिंदर सिंह ,अजीत सिंह, सरबजीत सिंह, वरिंदर सिंह , प्रदीप कुमार, गुरदीप सिंह , स्नेह लता, गुरबक्श कौर, रेतेश्वर वालिया, संजय कुमार, मनिंदर कौर, बलजीत कौर, डॉली, जोती, परमजीत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here