सहकार भारती ने पॉलीथीन का प्रयोग न करने का किया आह्वान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर सहकार भारती की बैठक नगर प्रधान एडवोकेट अनिल की अध्यक्षता मे हुई। इसमें अमृत सागर संगठन सहमंत्री भारत व प्रदेह महामंत्री राजीव ने विशेष तौर से पहुंचकर सहकारिता के विषय मे सभी को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के लिफाफे न प्रयोग करने के लिए कहा व हाथ निर्मित बैग जो की स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गए हंै उनके प्रति होशियारपुर के लोगों एवं दुकानदारों को रखने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि धरती हमारी मां है और हमें यह जीवन प्रदान करती है, इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इसका ध्यान रखें व इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करें ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां भी धरती पर जीवन का आनंद मान सकें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष स्वयं सहायता समूह चेतन सूद, महामंत्री होशियारपुर मोहित बहल, जिला उपाध्यक्ष मनु कपूर, रोहित प्रभाकर, नितिन शर्मा, केहड़ एवं मरवाहा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here