पंजाब पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन ने विधायक गिलजियां को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब पेंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगो के हक़ में विधायक गिलजियां मांग पत्र भेंट किया गया। पंजाब पेंशनर्स फैडरेशन के राज्य संगठन सचिव केसर सिंह बंसिया की मौजूदगी में एसोसिएशन के महिंदर सिंह परवाना के दिशा निर्देशों अधीन यह मांग पत्र तहसील प्रधान बाबू राम शर्मा, परमानंद दिवेदी व निर्मल सिंह के नेतृत्व में हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां को भेंट किया गया। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने विधायक गिलजीआं को अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि महंगाई भत्ता की चार किश्तें 22 महीने का बकाया नकद रूप में दिया जाए। वेतन कमिशन की रिपोर्ट प्राप्त कर के जनवरी 2016 बकाया नकद राशि जल्द दी जाए। मैडिकल भत्ता 2500 रुपए प्रतिमाह दिया जाए।

Advertisements

जनवरी 2004 से कंट्रीबीऊटरी पेंशन के बजाए पुरानी पेंशन बहालकी जाए। अंतरिम राहत की दूसरी किश्त 15 फ़ीसदी जारी की जाए। हरप्रकार की अदाएगी संबंधी खज़़ाने पर ज़ुबानी रोक ख़तम की जाए। उन्होंने कहा कि उनकी इन मांगों को सरकार तक पहुँचाया जाए। विधायक गिलजीआ ने पेंशनर्स से मांगपत्र हासिल कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान तारा सिंह, राजिंदर सिंह टिल्लूवाल, अवतार सिंह मसीती, परमानंद दिवेदी, जगदीश सैनी, सुखवीर सिंह, हरजीत सिंह, निर्मल सिंह, राजिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, केवल सिंह , बख्शीश सिंह, दलवीर सिंह, तरसेम सिंह , बाल कृष्ण, जोगिन्दर सिंह, स्वर्ण सिंह व जसवंत सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here