गुरु नानक फाउंडेशन जल्द बनाएगी 100 बिस्तर वाला वृद्ध आश्रम: जवाहर

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। विदेश की धरती पर अपनी सख्त मेहनत से पंजाबी बोली की सेवा करने वाले प्रवासी पंजाबी जवाहर सिंह पड्डा की ओर से गांव देहरीवाल में बनाए जा रहे वृद्ध आश्रम के संबंध में गुरु नानक वृद्ध आश्रम फाउंडेशन की बैठक हुई जिसमें इलाके के वरिष्ठ लोगों और सहयोगी सज्जनों ने मिल कर आश्रम के काम का निरिक्षण किया।

Advertisements

बैठक के दौरान अपनी पुश्तैनी ज़मीन में ढाई करोड़ की लागत से गुरु नानक देव वृद्ध आश्रम बना रहे प्रवासी भारतीय दानी जवाहर सिंह पड्डा ने आए हुए मेहमानों और सहयोगियों को इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि 100 बैड वाले इस आश्रम में बजुर्गों के लिए सभी सहूलतों का ध्यान रखा जाएगा और निर्माणकार्य पूरा होते ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस दौरान सीनियर अकाली नेता मनजीत सिंह दसूहा, लेखक स्वर्ण सिंह टेहना, गायक सुरिंदर लाडी ने पड्डा परिवार के इस कार्य की प्रशंसा की ओर सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर स्वर्ण टेहना, सुरिंदर लाडी, सुखविंदर सिंह मूनक, कुलवंत सिंह, हरविंदर सिंह बसी जलाल, हरमीत सिंह, बलदेव राही, अमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, तरविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, पन्ना देहरीवाल, गुरमीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कालू देहरीवाल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here