समाज सेवी संस्था ने मियाणी स्कूल के छात्रों को बांटे साइकिल

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी हाई स्कूल मियाणी में करवाए गए विशेष समागम के दौरान समाज सेवी संस्था के सहयोग से जरुकतमंद व होशियार स्टूडेंट्स को साइकिल बांटे गए।

Advertisements

मुख्य अध्यापिका परमिंदर कौर की अगवाई में करवाए गए समागम के दौरान संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वाले एन.आर.आई. सोसायटी फ्रांस की ओर से गांव के सरपंच गोल्डी मुल्तानी के सहयोग से स्कूल के जरुरतमंद और पढ़ाई में होशियार स्टूडेंट्स को साइकिल बांटे गए।

इस अवसर पर सोसाइटी की तरफ से बोलते हुए सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी संस्था आगे भी स्टूडेंट्स के लिए सहूलतें प्रदान करती रहेगी। इस दौरान सुखविंदर सिंह, निशान सिंह, मुख्य अध्यापिका परमिंदर कौर, सरपंच गोल्डी मुल्तानी के इलावा स्कूल का स्टाफ और गांव के लोग भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here