जेल में बंद कैदियों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्रीय जेल होशियारपुर में जिला डी-एडीकशन और री-हैबलीटेशन सोसायटी होशियारपुर द्वारा जेल में बंद कैदियों व हवालातियों को नशे से दूर रहने के लिए काऊसलिंग दौरान इस सोसायटी की मैनेजर निशा रानी और काउंसलर संदीप कुमारी ने बंदियों की काउंसलिंग की। इस काउंसलिंग के प्रोग्राम दौरान निशा रानी द्वारा प्रोजैक्ट द्वारा नशों के बुरे प्रभाव संबंधी चित्र भी दिखाए गए ताकि बंदियों को नशों के बुरे प्रभाव बारे प्रभावशाली ढंग के साथ समझाया जा सके। बंदियों को संबोधित करते निशा रानी द्वारा उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और प्रोजैक्ट काऊंसलर संदीप कुमार द्वारा बंदियों को तंबाकू के सेवन कारण स्वास्थ पर पडऩे बुरे प्रभाव से अवगत करवाया गया। इस मौके पर डिप्टी सुपरडैंट जेल हरभजन सिंह, सहायक सुपरडैंट आशा नंद, मैडीकल अफसर डा. मुनीश कुमार, फार्मासिस्ट बलविंदर मौजूद थे। केंद्रीय जेल होशियारपुर में बंदियों को नशे को त्यागने के लिए प्रेरित करने के लिए यह काऊंसलिंग का प्रोग्राम हर सप्ताह में एक वार करवाया जा रहा है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here