थानों की पुन: हदबंदी होने से लोगों की परेशानियां होगी दूर : डा. राज कुमार

-अपराध को कम करने और नशों पर लगाम लगाने की मुहिम को मिलेगा बल-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कैप्टन अमरिंदर जी की सरकार आने के बाद बिना कोई समय बर्बाद किए बहुत तेजी के साथ लोकहित के कड़े फैसले लेने शुरु कर दिए गए हैं। कैप्टन साहिब ने लाल बत्ती व वी.आई.पी. कल्चर खत्म करके जनता को यह संदेश दिया है कि सरकार के लिए सिर्फ व सिर्फ पंजाब की जनता अहम है और कुछ भी नहीं। इसी कड़ी में जनता की दुख तकलीफें समझते हुए विधायकों के सुझावों व अपील करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने थानों के फिर से हदबंदी का फैसला करके बहुत ही प्रशंसनीय कदम उठाया है। डा. राज कुमार ने बताया कि इस हदबंदी का मकसद यह है कि जिन गांवों को थाने बहुत दूर पड़ते है और उनको अपनी शिकायतों के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है, अब इन गांवों की पंचायतें नई हदबंदी में अपने-अपने गांवों को नजदीकी थानें में शामिल करने के लिए अपने-अपने विधायकों को दरखास्त दे सकते है। डा. राज कुमार ने बताया कि इस नई हदबंदी के बाद यह कोशिश की जाएगी कि हर गांव को उसके सबसे नजदीक लगते थाने के साथ जोड़ा जाए ताकि बिना समय बर्बाद किए इन गांवों की समस्याओं का निपटारा हो सके और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। इसके इलावा नशे पर नकेल डालने के लिए पुलिस और विधायक द्वारा चब्बेवाल सहित पंजाब के हर हल्के में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है। इस फैसले के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here