थाना सदर: लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य काबू, अन्य की तलाश जारी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। एस.एस.पी. होशियारपुर जे इलनचेलियन व हरमकलप्रीत सिंह खख ए.आई.जी. काऊटर इंटेलीजेंस विंग जालंधर ने प्रैस कांफ्रैस में बताया कि काऊटर इंटेलीजेंस विंग जालंधर की टीम रवि बलाचौरिया, घंटी माहिलपुरिया और कुलवंत सिंह गोपा नवांशहरिया का कुछ समय से पीछा कर रहे थे जोकि यह गैंग दोआबा एरिया में एक्सिस बैंक डकैती कोट फतूही और 24 सितंबर 2018 को जालंधर शराब के ठेकेदार से 21 लाख रुपए लूटे थे। 22 अक्तूबर को सूचना मिली कि गैंगस्टार कुलवंत सिंह गोपा आरोपी अनमोल दत्ता उर्फ प्रिंस पुत्र नरेश दत्ता निवासी बजवाड़ा थाना सदर होशियारपुर और राहुल पुत्र जक्खू राम निवासी यू.पी. हाल निवासी शेरगढ़ आज काऊटर इंटेलीजेंस विंग को गुप्त सूचना मिली कि इन गैंगस्टारों में कुलवंत सिंह गोपा और उसके दो साथी मोटरसाइकिल नं पी.बी. 07 ए.के. 8756 पर आ रहे थे, जो इनके पास नाजायज हथियार और नशीला पदार्थ बरामद किया जा सकता है । जिस पर काउटर इंटेलीजेंस विंग और थाना सदर होशियारपुर की एक संयुक्त टीम इन गैंगस्टारों को गिफ्तार करने के लिए बनाई गई।

Advertisements

जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि पुलिस द्वारा चंडीगढ़ रोड पर बूथगढ़ टी-प्वाइंट के मोड़ पर नाका लगाया था तथा इसी दौरान तीन लडक़े मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने नाका देखकर भागने की कोशिश की। मगर पुलिस पार्टी ने होशियारी के साथ उनको पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम अनमोल दत्त पुत्र नरेश दत्ता निवासी बजवाड़ा, राहुल पुत्र जक्खू राम निवासी यू.पी. हाल निवासी शेरगढ़ और कुलवंत सिंह उर्फ गोपा पुत्र योगा सिंह निवासी अटल मजारा थाना पोजोवाल बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 49 ग्राम गैर कानूनी पदार्थ, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।

थाना प्रभारी ने बताया कि गैंगस्टार कुलवंत सिंह गोपा के खिलाफ पहले भी 5-6 मामले डकैती, मार देने की नीयत के साथ हमला और अन्य नाजायज गतिविधियों के दर्ज है और माननीय अदालत में से गैर हाजिर चला आ रहा था तथा इन गैंगस्टार बिन्नी गुज्जर और जग्गू भगवान पुरिया गैंग के नजदीकी है । जिनको माननीय अदालत पेश करके रिमांड हासिल कर गहरी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here