कारगिल शहीदों को हमेशा किया जाएगा याद : रामस्वरुप

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। जिन वीर सैनिकों ने शहादत का जाम पीकर भारत माता की सरहदों की रक्षा की उन्हें हमेशा देश याद करता रहेगा। छोटी काशी के पड्डल मैदान में आयोजित प्रोमो टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह और मझवाड़ में दीवाली मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि कारगिल में पड़ोसी देश के सैनिकों ने आतंकवादियों की मदद से घुसपैठ की तथा भारत माता की आन, बान, शान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने विफल करके उन्हें अपने देश भागने पर मजबूर कर दिया। कारगिल के इस युद्ध में अनेक भारतीय सैनिक शहीद हुए जिसमें से अधिकतर हिमाचल से थे।

Advertisements

इन वीर सैनिकों और कारगिल विजय की याद में देश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि किसी न किसी तरह से इन वीर सैनिकों को हमेशा याद रखा जा सके। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भारत ने दुनिया में अपना स्थान बनाया है तथा खासकर क्रिकेट के क्षेत्र में भारत दुनिया का बादशाह है। युवा पीढ़ी खेल के मैदान पर अपना पसीना बहाए ताकि वह विभिन्न कुरीतियों से बच सके। उधर मझवाड़ में दीवाली मेले के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है तथा देवताओं व विभिन्न उत्सवों के नाम पर यहां पर मेले का आयोजन होता है। यह मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है तथा इस पहचान को हमें हमेशा कायम रखना है। युवा पीढ़ी भी इन मेलों में आकर इनके इतिहास के बारे में जानें ताकि आने वाले समय में इस धरोहर को हमेशा संयोजकर रखा जा सके। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री चेतराम, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश वालिया, भुवनेश ठाकुर, अरुण ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here