पंजाब के उद्योग को बचाने के लिए ‘आप’ लाएगी राहत भरी नीतियां: आप लीडरशिप

aap-meeting

पंजाब| पंजाब के उद्योग तथा व्यापार को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा सत्ता में आने पर जहां नए उद्योग स्थापित करने हेतु विशेष रियायतों का प्रवधान किया जाएगा वहीं व्यापार को बढ़ाने के लिए भी नई नीतियां अपनाई जाएगी ताकि प्रदेश में उद्योगों को बचाने के साथ-साथ रोजगार के नए साधन भी मुहैया हो सके। उक्त बात आम आदमी पार्टी के चुनाव मैनीफैस्टो के चेयरमैन कंवर संधू ने पंजाब ट्रेड ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की तरफ से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की करवाई गई बैठक में कही यह बैठक जालंधर में आयोजित की गई। इस मौके पर कंवर संधू ने कहा कि मौजूदा समय में अकाली भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब का उद्योग एवं व्यापार बुरी तरह से मंदी के दौर से गुजर रहा है, इस लिए इसमें सुधार लाने हेतु जमीनी स्तर से प्रयास किए जाने बेहद जरुरी है। इस मौके पर उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की बैठक चुनाव मैनीफैस्टो कमेटी से करवाने में अहम रोल अदा करने वाले सी.आई.आई.के. जालंधर जोन के उपप्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में उद्योगों एवं व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए जो वायदे किए है उनके लागू होते ही पंजाब का विकास नई ऊंचाईयां छूएगा। उन्होंने पंजाब में आप की सरकार आने पर ट्रेड से जुड़ी समस्त समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।
इस मौके पर आप के प्रदेश महासचिव गुलशन छाबड़ा, सी.आई.आई.के अध्यक्ष संदीप जैन (मौंटी कारलो वाले), उपाध्यक्ष गुरमीत भाटिया, सुनाम से उम्मीदवार अमन अरोड़ा, होशियारपुर जोन के इंचार्ज जरनैल मनू तथा होशियारपुर जोन के किसान विंग चेयरमैन गुरविंदर पावला सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी व आप नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि पंजाब सरकार की व्यापार व उद्योग विरोधी नीतियों के चलते पहले ही पंजाब से बड़ी संख्या से उद्योग पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो रहा है तथा यहां तक कि जम्मू एवं कश्मीर जैसे अस्थिर राज्य में भी कई उद्योग शिफ्ट हो रहे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here